वॉशिंगटन : अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटना पड़ सकता है. रुस से लिंक की जांच पर अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप को पद छोड़ना पड़ सकता है.
बता दें कि अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ट्रंप की टीम के सदस्यों के रूसी अधिकारियों के साथ संपर्क में होने की जांच कर रही है. जांच के नतीजे अगर ट्रंप के खिलाफ रहे तो उन्हें पद छोड़ना पड़ सकता है.
बता दें कि अमेरिका की शीर्ष खुफिया एजेंसी FBI ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार में रूस के कथित हाथ जांच की जाएगी. एजेंसी के निदेशक जेम्स कोमी ने कहा था कि FBI अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने में रूस की भूमिका की जांच करेगा.
FBI डायरेक्टर ने अंदेशा जताया था की व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प की मदद की थी. कोमी ने साफ कहा था कि पुतिन चाहते थे कि इलेक्शन में डेमोक्रेटिक हिलेरी क्लिंटन की हार हो जाए और ट्रम्प जीत जाएं.
नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी (NSA) के पूर्व एनालिस्ट जॉन शिंडलर ने वॉर्निंग दी है कि अगर इस मामले में डोनाल्ड ट्रम्प पर अभियोग चलता है, तो यह उनके व्हाइट हाउस टेन्योर का अंत हो जाएगा.
बता दें कि ओबामा प्रशासन ने रूस पर आरोप लगाया था कि उसने डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के चुनाव अभियान को प्रभावित कर रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को फायदा पहुंचाने की कोशिश की थी. ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव को बाधित किया.