न्यूयार्क: अमेरिका के सिनसिनाटी नाइट क्लब में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए. मीडिया रिपरोट्स के मुताबिक इस हमले में 14 राउंड फायरिंग हुई है. बता दें कि यह हमला अमेरिका के कैमियो क्लब में हुई जो शहर के पूर्वी तरफ स्थित है. पीड़ितों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि पुलिस ने साफ नहीं किया कि अब तक इस मामले किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार हमलावर नाइट क्लब से फरार होने में सफल रहा. अधिकारियों के मुताबिक, क्लब में गोलियां चलाने की खबर आई थी.
हालांकि, पुलिस के पास घायलों से जुड़ी और ज्यादा जानकारी नहीं है. बता दें कि एक साल पहले ऐसे ही फ्लोरिडा के ओरलैंडो स्थित एक नाइटक्लब में एक आतंकी ने गोलियां बरसाकर 49 लोगों को मार डाला. इस घटना में 53 लोग घायल हो गए थे. जिस क्लब में यह घटना हुई, वहां एलजीबीटी समुदाय के बहुत सारे लोग मौजूद थे. जानकारों ने इसे 9/11 के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला भी माना था.