वाशिंगटन : अमेरिका में भारतीयों पर बढ़ते हमलों के बाद भारतीय-अमेरिकियों ने एकजुटता दिखाते हुए रैली निकालकर कहा है हम यहीं रहेंगे. बता दें कि ट्रंप के सत्ता संभालते ही अमेरिका में नस्लीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ, घृणा अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं. नस्लीय हमलों के खिलाफ भारतीय अमेरिकियों ने रैली निकाली. रैली में लोगों ने कहा हम यहां रहने आए हैं और हम कहीं नहीं जाएंगे.
साउथ एशियन अमेरिकंस लीडिंग टुगेदर (SAALT) के सुमन रघुनाथन ने टाउन हॉल चर्चा के दौरान कहा, ‘बंदूकधारी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्या कहते हैं, ये अहम नहीं है. यह हमारा देश है, हम यहीं रहने वाले हैं और अप्रवासियों के इस देश में हम अपने उचित और बराबर स्थान की मांग करेंगे.
बता दें कि अमेरिका में एक भारतीय लड़की पर नस्लभेदी टिप्पणी का मामला सामने आया था. न्यूयॉर्क की ट्रेन में भारतीय मूल की एक लड़की पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी. उसपर टिप्पणी करते हुए उसे गालियां दी और कहा गया अमेरिका से बाहर चली जाओ.
इसके पहले भी अमेरिका के कंसास प्रांत में एक भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की गोल मारकर हत्या कर दी गई थी. शूटर ने यह कहते हुए गोली मारी थी कि ‘मेरे देश से निकल जाओ’. इसके अलावा दूसरी घटना साउथ कैरोलिना में हुई, जहां 43 वर्षीय हरनीश पटेल को उसी के घर के बाहर मरा हुआ पाया गया. उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे.