नई दिल्ली. आज विश्व भर में अर्थ आवर डे मनाया जाएगा. पूरी दुनिया में रात 8:30 से 9:30 बजे तक सारी लाइटें बंद कर दी जाएंगी. इसको मनाने का उद्देश्य पूरी दुनिया में बिजली बचाने का संदेश देना है. हालांकि इसका मतलब सिर्फ बिजली बचाने से ही नहीं, पर्यावरण की रक्षा करना भी होता है.
अर्थ आवर क्या है, इसकी शुरुआत कब हुई
अर्थ आवर डे को वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर ने शुरू किया है. 2007 में इसे आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से शुरू किया गया था. इसमें पूरे शहर से 60 मिनट तक के लिए सारी लाइटें बुझाने के लिए कहा गया था.
बाद में यह पूरी दुनिया में मशहूर हो गया और और इसके संदेश और उद्देश्य की हर देश ने तारीफ की. 2016 में मुंबई के इंडिया गेट में इसे मनाया गया और दिल्ली के इंडिया गेट, कोलकाता है हावड़ा ब्रिज को भी शामिल किया गया था.
उद्देश्य और संदेश
कुछ लोगों इस अभियान का मजाक भी उड़ाते हैं. उनका कहना है कि एक घंटे के लिए सभी बत्तियां बुझा देने से क्या हो जाएगा. लेकिन दूसरी यह भी बड़ी बात है कि यह दुनिया का पहला ऐसा अभियान जिसमें लगभग सभी देशों ने हिस्सा लिया है.