Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • US में भारतीय इंजीनियर महिला और बेटे की बेरहमी से हत्या

US में भारतीय इंजीनियर महिला और बेटे की बेरहमी से हत्या

अमेरिका में पिछले काफी समय से भारतीयों पर हमलों की खबर सामने आ रही है, ऐसे में न्यू जर्सी में एक भारतीय महिला और उसके बेटे की हत्या का मामला सामने आया है.

Advertisement
  • March 24, 2017 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यू जर्सी : अमेरिका में पिछले काफी समय से भारतीयों पर हमलों की खबर सामने आ रही है, ऐसे में न्यू जर्सी में एक भारतीय महिला और उसके बेटे की हत्या का मामला सामने आया है.
 
 
महिला का परिवार आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में रहती है. परिजनों के मुताबिक, महिला एन शशिकला अपने सात वर्षीय बेटे अनीश के साथ घर में मृत अवस्था में पाई गई है. एन शशिकला के पति एन हनुमांथा राव जब काम से घर लौटकर वापस आए तो उन्होंने दोनों के मृत शव को देखा.
 
राव ने बताया कि मां और बेटे की गला दबाकर हत्या की गई है। शशिकला की मां ने कहा की उन्हें इस बात का शक है की उनके दामाद का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा था जिस वजह से उनकी बेटी की हत्या की गई है. हनुमांथा राव और शशिकला दोनों पेशे से सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हैं. राव सीटीएस कंपनी में काम करता है लेकिन मृतका घर से ही अपना काम किया करती थी. पिछले 9 सालों से दंपत्ति अमेरिका में रह रहे हैं. 
 
 
आंध्र प्रदेश के विधायक संभाशिवा राव ने तेलगू एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अधिकारियों से फोन पर इस मामले पर बातचीत की है.गौरतलब है की 23 फरवरी को तेलंगाना के एयरोनॉटिकल इंजीनियर की अमेरिका के एक पूर्व नेवी पर्सनल ने बार में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 

Tags

Advertisement