नई दिल्ली. विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह उत्तरी इराक में बंधक बना कर मार डाले गए 38 भारतीय मजदूरों के अवशेष लेकर भारत पहुंच गए हैं. वे वायुसेना के विशेष विमान से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुए. इस दौरान पंजाब सरकार की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. अमृतसर में ही सभी परिजनों को अवशेष सौंपे जाएंगे. कुल 38 में से 31 अवशेषों को यहीं उतारा जाएगा. 31 में से 27 लोग पंजाब के थे जबकि अन्य 4 हिमाचल के. कुछ अवशेष पटना और कोलकाता भी भेजे जाएंगे. वी के सिंह ने पत्ररकारों से बातचीत में कहा कि वे अब तक 4 बार इराक गए हैं. इस दौरान सभी लोगों के डीएनए मैच होने में काफी परेशानी हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये सभी लोग जिस कंपनी में काम करते थे उसके मालिक से बात नहीं हो सकी है.
पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सभी परिवारों को 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है. इसके अलावा ये भी कहा है कि मृत लोगों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. उत्तरी इराक में बंधक बनाए जाने के बाद मौत के घाट उतार दिए गए 38 भारतीय मजदूरों के अवशेष बगदाद के भारतीय अधिकारियों को सौंप दिए गए थे. वहां भारतीय राजदूत प्रदीप सिंह राजपुरोहित ने कहा है कि अवशेषों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाया गया है और इन्हें सेना के एक विमान से भेजा जाएगा. लाए गए सभी शवों में से बिहार के राजू कुमार यादव के डीएनए केवल 70 प्रतिशत मेल खा रहा था. ऐसे में य मामला जांच के अधीन रखा गया है.
बता दें कि साल 2014 क जून इराक के मोसुल में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने 40 भारतीय मजदूरों को अगवा कर लिया था जिनमें से एक खुद को बांग्लादेशी मुसलमान बताकर बच निकला था जबकि बाकियों को बादूश ले जाकर उनकी हत्या की गई थी.
संसद में सुषमा स्वराज ने दी जानकारी, इराक में लापता 39 भारतीयों की IS ने की हत्या
यूपी की इस मस्जिद में सिर्फ मुस्लिम महिलाएं अदा करती हैं नमाज
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…