Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इराक से अमृतसर लाए गए 38 भारतीयों के अवशेष, पंजाब सरकार परिजनों को देगी 5 लाख रुपये और सरकारी नौकरी

इराक से अमृतसर लाए गए 38 भारतीयों के अवशेष, पंजाब सरकार परिजनों को देगी 5 लाख रुपये और सरकारी नौकरी

उत्तरी इराक में आतंकी संगठन आईएसआईए द्वारा बंधक बना कर मार डाले गए 38 भारतीय मजदूरों के अवशेष भारत में ला दिए गए हैं. इन्हें इनके परिजनों को सौंपा गया है. राज्य सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.

Advertisement
  • April 2, 2018 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह उत्तरी इराक में बंधक बना कर मार डाले गए 38 भारतीय मजदूरों के अवशेष लेकर भारत पहुंच गए हैं. वे वायुसेना के विशेष विमान से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुए. इस दौरान पंजाब सरकार की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. अमृतसर में ही सभी परिजनों को अवशेष सौंपे जाएंगे. कुल 38 में से 31 अवशेषों  को यहीं उतारा जाएगा. 31 में से 27 लोग पंजाब के थे जबकि अन्य 4 हिमाचल के. कुछ अवशेष पटना और कोलकाता भी भेजे जाएंगे. वी के सिंह ने पत्ररकारों से बातचीत में कहा कि वे अब तक 4 बार इराक गए हैं. इस दौरान सभी लोगों के डीएनए मैच होने में काफी परेशानी हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये सभी लोग जिस कंपनी में काम करते थे उसके मालिक से बात नहीं हो सकी है.

पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सभी परिवारों को 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है. इसके अलावा ये भी कहा है कि मृत लोगों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. उत्तरी इराक में बंधक बनाए जाने के बाद मौत के घाट उतार दिए गए 38 भारतीय मजदूरों के अवशेष बगदाद के भारतीय अधिकारियों को सौंप दिए गए थे. वहां भारतीय राजदूत प्रदीप सिंह राजपुरोहित ने कहा है कि अवशेषों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाया गया है और इन्हें सेना के एक विमान से भेजा जाएगा. लाए गए सभी शवों में से बिहार के राजू कुमार यादव के डीएनए केवल 70 प्रतिशत मेल खा रहा था. ऐसे में य मामला जांच के अधीन रखा गया है.

बता दें कि साल 2014 क जून  इराक के मोसुल में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने 40 भारतीय मजदूरों को अगवा कर लिया था जिनमें से एक खुद को बांग्लादेशी मुसलमान बताकर बच निकला था जबकि बाकियों को बादूश ले जाकर उनकी हत्या की गई थी.

संसद में सुषमा स्वराज ने दी जानकारी, इराक में लापता 39 भारतीयों की IS ने की हत्या

यूपी की इस मस्जिद में सिर्फ मुस्लिम महिलाएं अदा करती हैं नमाज

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement