नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थोड़े समय के लिए ट्रक ड्राइवर बनकर लोगों को हैरान कर दिया. ट्रंप व्हाइट हाऊस में खड़े एक ट्रक पर चढ़ गए और हॉर्न बजाया. उन्होंने ट्रक ड्राइवर की मुद्रा में फोटो भी खिंचाई.
दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली शख्स को अपनी सीट पर बैठे देखकर ट्रक ड्राइवर खुशी से झूम उठे. वे हैरान भी रह गए. क्योंकि ट्रंप का मजाकिया अंदाज कम ही देखने को मिलता है. ट्रंप सख्ती, अपने कड़े फैसलों और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं.
ट्रक ड्राइवर की सीट पर ट्रंप की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने वहां मौजूद ट्रक उद्योग के प्रतिनिधियों के स्वागत में ऐसा किया. ट्रंप ने ट्रक कंपनियों के सीईआे और ट्रक के चालकों से हाथ भी मिलाया.
ट्रम्प ने ट्रक ड्राइवर्स ने कहा, “आप जितना अमेरिका को जानते हैं, उतना कोई नहीं जानता, आप हर दिन अमेरिका को देखते हैं. आप सड़क के हर गड्ढे को देखते हैं, जिसे ठीक किया जाना है.