नई दिल्ली : लीबिया में एक नाव डूबने से 250 अफ्रीकी नागरिकों के मरने की आशंका है. भूमध्य सागर में एक बचाव नौका को दो रबर की डूबी हुई नाव के अवशेष मिले हैं.
यह जानकारी स्पेन के प्रोएक्टिवा ओपन आर्म्स नाम के एक सहायता दल ने दी. उसने बताया कि कल तडक़े एक नाव के डूबने के बाद एक अन्य नाव को डूबते देखा गया था.
नाव में सवार प्रवासी यूरोप जा रहे थे. अभी तक पांच शव निकाल लिए गए हैं. प्रोएक्टिवा की स्पोक्सपर्सन लौरा लानुजा ने बताया कि , “नावों के आकार से पता चलता है कि इनमें 250 से ज्यादा लोग सवार रहे होंगे.”
बता दें कि यहां पहले भी नौका डुबने की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं. क्योंकि यहां हमेशा ही नाव की क्षमता से ज्यादा लोगों को नाव पर बैठा दिया जाता है.