लंदन: ब्रिटिश पार्लियामेंट पर बुधवार को हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. ISIS ने हमलावर को खिलाफत का सिपाही बताया है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की मौत हुई थी जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
ये हमला लंदन में संसद भवन के पास हुआ था जहां एक हमलावर ने वेस्टमिंस्टर ब्रिज के ऊपर मौजूद लोगों पर गाड़ियां चढ़ा दी और कई लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया. बाद में हमलावर ने संसद भवन के भीतर चाकू लेकर घुसने की कोशिश की और इसी दौरान पुलिसकर्मी से हुई हाथापाई में उसने पुलिसकर्मी को चाकू मार दिया जिससे बाद में उसकी मौत हो गई.
करीब एक घंटे तक आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा और अंत में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने गुरूवार को संसद को संबोधित करते हुए हमले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमलावर ब्रिटिश मूल का था और इससे पहले भी चरमपंथी तत्वों को प्रचारित करने को लेकर पुलिस के रडार पर रहा है.