लंदन : ब्रिटेन की राजधानी लंदन में संसद के बाहर हुए हमले में अब तक 5 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी और एक हमलावर भी शामिल हैं. संसद के बाहर हुई गोलीबारी की घटना ने ब्रिटेन समेत पूरे यूरोप को चौंका दिया है. घटना के बाद से ही लंदन में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पुलिस फिलहाल इसे एक आतंकी हमला मानकर ही चल रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के बाद दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘लंदन में हुए आतंकी हमले के लिए मुझे बहुत दुख है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्धना पीड़ित और उनके परिवार वालों के साथ है. इस संकट के समय में भारत ब्रिटेन के साथ खड़ा है.’
रिपोर्ट्स की माने तो यह हमला 22 मार्च को लंदन में दोपहर दो बजे यानी भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 10 मिनट में एक हमलावर ने टेम्स नदी पर बने वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर गाड़ी से कई लोगों को रौंध दिया. इसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद यह गाड़ी संसद के पास आई और हमलावर ने संसद के बाहर गोलीबारी करना शुरू कर दी.
संसद के पास गोलीबारी करने के बाद हमलावर गाड़ी से उतरा और संसद के अंदर चाकू लेकर घुसने की कोशिश करने लगा. वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की जब कोशिश की तब उसने पुलिस पर ही चाकू से हमला कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इसके बाद दूसरे पुलिसकर्मी ने हमलावर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त संसद में करीब 200 सांसद मौजूद थे, घटना की जानकारी मिलते ही संसद को तत्काल बंद कर दिया गया. पुलिस ने पूरे इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है और घटना स्थल पर भारी सुरक्षाबल मौजूद है.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ट्वीट कर ये भी बताया है कि जबतक कोई पुख्ता सूचना नहीं मिल जाती तबतक वो इस घटना को आतंकी घटना ही मानकर चल रहे हैं.