Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन की संसद के बाहर चली गोलियां, पुलिस ने माना आतंकी हमला

ब्रिटेन की संसद के बाहर चली गोलियां, पुलिस ने माना आतंकी हमला

ब्रिटेन की संसद के बाहर गोलीबारी होने की खबर है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश संसद के बाहर गोलीबारी होने की आवाज आई और फिर एक तेज धमाका हुआ. बीबीसी ने एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए बताया है कि हमले में घायल हुए लोगों को वहां से ले जाया जा रहा है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि एक शख्स वहां चाकू लेकर घूम रहा है.

Advertisement
  • March 22, 2017 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन:  ब्रिटेन की संसद के बाहर गोलीबारी होने की खबर है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश संसद के बाहर गोलीबारी होने की आवाज आई और फिर एक तेज धमाका हुआ. बीबीसी ने एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए बताया है कि हमले में घायल हुए लोगों को वहां से ले जाया जा रहा है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि एक शख्स वहां चाकू लेकर घूम रहा है.
 
 
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ट्वीट कर ये भी बताया है कि जबतक कोई पुख्ता सूचना नहीं मिल जाती तबतक वो इस घटना को आतंकी घटना ही मानकर चल रहे हैं. 
 
 
दूसरी तरफ वेस्टमिंस्टर ब्रिज के ऊपर एक एक गाड़ी ने कई लोगों को रौंध दिया है. इस घटना में भी कई लोगों के घायल होने की खबर है. ब्रिटेन की प्रधानमत्री के प्रवक्ता ने बताया है कि हमले हमले में सुरक्षित हैं. ब्रिटेन मंत्री का बयान है कि हमलावर को सुरक्षाबलों ने गोली मार दी है.  
 
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने लोगों को पार्लियामेंट स्कवेयर, व्हाइट हॉल, वेस्टमिंस्टर और लैंबेथ ब्रिज के रास्ते ना जाने का भी अनुरोध किया है.

 

Tags

Advertisement