ब्रिटेन की संसद के बाहर गोलीबारी होने की खबर है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश संसद के बाहर गोलीबारी होने की आवाज आई और फिर एक तेज धमाका हुआ. बीबीसी ने एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए बताया है कि हमले में घायल हुए लोगों को वहां से ले जाया जा रहा है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि एक शख्स वहां चाकू लेकर घूम रहा है.
#WATCH Shooting outside UK Parliament. (rescue visuals from Westminster Bridge) pic.twitter.com/fCVCBudxm1
— ANI (@ANI_news) March 22, 2017
Incident in #Westminster: We are treating this as a terrorist incident until we know otherwise
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) March 22, 2017