Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • गिलगिट-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत बनाने पर PoK में विरोध प्रदर्शन, पाक विरोधी नारे लगे

गिलगिट-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत बनाने पर PoK में विरोध प्रदर्शन, पाक विरोधी नारे लगे

गिलगिट-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत बनाने पर पीओके में पाक विरोधी नारे लगे हैं. वहां बर्दस्त विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी 'बच्चा-बच्चा कट मरेगा, पर ये सूबा नहीं बनेगा' के नारे लगा रहे थे.

Advertisement
  • March 21, 2017 7:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्‍ली : गिलगिट-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत बनाने पर पीओके में पाक विरोधी नारे लगे हैं. वहां बर्दस्त विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी ‘बच्चा-बच्चा कट मरेगा, पर ये सूबा नहीं बनेगा’ के नारे लगा रहे थे.
 
बता दें कि पाकिस्तान ने गिलगित बाल्टिस्तान को अपना पांचवां प्रांत बनाने का फैसला किया है. PoK और गिलगित में वकील इस फैसले के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं.
 
अभी पाकिस्तान में बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध चार प्रांत हैं. गिलगित-बाल्टिस्तान को एक अलग भौगोलिक क्षेत्र माना जाता है.वहां के लोगों की मांग है कि इस फैसले को वापस लिया जाए और साथ ही साथ पीओके के अंतरिम संविधान अधिनियम 1974 में संशोधन किया जाए.
 
 
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज की अध्यक्षता में एक समिति ने गिलगित-बाल्टिस्तान को प्रांत का दर्जा देने का प्रस्ताव दिया है. चीनी निवेश को वैधता मिलने के लिए चीन के इशारे पर पाकिस्तान क्षेत्र को पूर्ण राज्य बनाने जा रहा है. 
 
 
भारत का कहना है कि यह क्षेत्र हमारा है. भारत का कहना है कि गिलगित-बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग है. चीन पाकिस्तान आर्थिका गलियारे (CPEC) इसी क्षेत्र से होगर गुजरेगा. भारत इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन मानता है.
 

 

Tags

Advertisement