Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बिल गेट्स चौथे साल भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स – फोर्ब्स

बिल गेट्स चौथे साल भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स – फोर्ब्स

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स लगातार चौथी बार भी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. फोर्ब्स की सूची में वे दुनिया के अमीरों की सूची में टॉप पर हैं. उनकी संपत्ति 86 अरब डॉलर है. टॉप-10 अमीरों की सूची में कोई भी भारतीय जगह नहीं बना सका है.    […]

Advertisement
  • March 21, 2017 5:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स लगातार चौथी बार भी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. फोर्ब्स की सूची में वे दुनिया के अमीरों की सूची में टॉप पर हैं. उनकी संपत्ति 86 अरब डॉलर है. टॉप-10 अमीरों की सूची में कोई भी भारतीय जगह नहीं बना सका है. 
 
बिल गेट्स के बाद दूसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सूची में 220 स्थान फिसलकर 544वें स्थान पर हैं. बर्कशायर हैथवे के प्रमुख वारेन बफेट हैं जिनकी संपत्ति 75.6 अरब डॉलर आंकी गई है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति 3.5 अरब डॉलर आंकी गई है.
 
 
टॉप 10 अरबपतियों की दौलत
– बिल गेट्स – 86 अरब डॉलर
– वारेन बफेट – 75.6 अरब डॉलर
– जेफ बेजॉस- 72.8 अरब डॉलर
– अमानिको ओर्टेगा- 72.2 अरब डॉलर
– मार्क जुकरबर्ग- 70.0 अरब डॉलर
– कार्लोस स्लिम – 59.5 अरब डॉलर
– लैरी एलिसन- 52.2 अरब डॉलर
– चार्ल्स कोच- 48.3 अरब डॉलर
– डेविड कोच- 48.3 अरब डॉलर
– माइकल ब्लूमबर्ग- 47.5 अरब डॉलर
 
 
शीर्ष 10 की सूची में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस तीसरे, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पांचवे और ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन सातवें स्थान पर रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय हैं.
 
फोर्ब्स’ ने कहा कि दुनिया में अरबपतियों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह संख्या बढ़कर 2,043 हो गई है. फोर्ब्स’ की इस सूची में अमेरिका के 565, चीन के 319, जर्मनी के 114 और भारत के 101 अरबपति हैं.
 

Tags

Advertisement