Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार में रूस के कथित हाथ की जांच होगी- FBI

डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार में रूस के कथित हाथ की जांच होगी- FBI

अमेरिका की शीर्ष खुफिया एजेंसी FBI ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार में रूस के कथित हाथ जांच की जाएगी. एजेंसी के निदेशक जेम्स कोमी ने सोमवार बताया कि FBI अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने में रूस की भूमिका की जांच करेगा.

Advertisement
  • March 21, 2017 4:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : अमेरिका की शीर्ष खुफिया एजेंसी FBI ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार में रूस के कथित हाथ जांच की जाएगी. एजेंसी के निदेशक जेम्स कोमी ने सोमवार बताया कि FBI अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने में रूस की भूमिका की जांच करेगा.
 
FBI डायरेक्टर ने अंदेशा जताया की व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प की मदद की थी. कोमी ने साफ कहा कि पुतिन चाहते थे कि इलेक्शन में डेमोक्रेटिक हिलेरी क्लिंटन की हार हो जाए और ट्रम्प जीत जाएं.
 
बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चार मार्च को ट्वीट कर कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनकी फोन टौपिंग कराई थी. इसके बाद अमेरिका में बहुत हल्ला मचा था.
 
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कोमे ने बताया कि हालांकि FBI आमतौर पर कभी अपनी जांच के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बताता, लेकिन असाधारण परिस्थितियों में कभी-कभी जांच के बारे में बात की जाती है.
 
 
बता दें कि ओबामा प्रशासन ने रूस पर आरोप लगाया था कि उसने डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के चुनाव अभियान को प्रभावित कर रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को फायदा पहुंचाने की कोशिश की थी.
 
 
 

Tags

Advertisement