मोसुल. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने उत्तरी इराक के मोसुल शहर से 111 स्कूली बच्चों को किडनैप कर लिया है. इराक के अरबी भाषा के समाचार चैनल अल सुमारिया ने कुर्दिस्तान डेमोक्रेट पार्टी के प्रवक्ता सईद मामूजीनी के हवाले से बताया कि अपहरण किए गए बच्चों में ज्यादातर की उम्र 10-15 साल है. इन्हें आईएसआईएस के […]
मोसुल. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने उत्तरी इराक के मोसुल शहर से 111 स्कूली बच्चों को किडनैप कर लिया है. इराक के अरबी भाषा के समाचार चैनल अल सुमारिया ने कुर्दिस्तान डेमोक्रेट पार्टी के प्रवक्ता सईद मामूजीनी के हवाले से बताया कि अपहरण किए गए बच्चों में ज्यादातर की उम्र 10-15 साल है.
इन्हें आईएसआईएस के स्कूलों और ट्रेनिंग सेंटर्स में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आतंकवादियों ने बच्चों के अपहरण का विरोध कर रहे 78 लोगों को भी बंधक बना लिया. आईएसआईएस आतंकवादियों ने अब तक 1420 इराकी बच्चों का अपहरण करके उन्हें ट्रेनिंग लेने के लिए मजबूर किया, ताकि उन्हें आतंकवादी और खुफिया कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सके.