Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • आतंकवादी संगठन अल शबाब ने बरपाया कहर, 14 की मौत

आतंकवादी संगठन अल शबाब ने बरपाया कहर, 14 की मौत

नैरोबी. केन्या में आतंकवादी संगठन अल शबाब के आतंकवादियों के एक बाजार के निकट अंधाधुंध गोलियां बरसाने 14 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 11 लोग घायल हुए हैं.  'कैपिटल न्यूज' ने मंगलवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, 'आतंकवादी हमला केन्या के मंडेरा प्रांत में एक मवेशी बाजार के करीब हुआ. इसमें 14 लोग मारे गए.'

Advertisement
  • July 7, 2015 6:26 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नैरोबी. केन्या में आतंकवादी संगठन अल शबाब के आतंकवादियों के एक बाजार के निकट अंधाधुंध गोलियां बरसाने 14 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 11 लोग घायल हुए हैं.  ‘कैपिटल न्यूज’ ने मंगलवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, ‘आतंकवादी हमला केन्या के मंडेरा प्रांत में एक मवेशी बाजार के करीब हुआ. इसमें 14 लोग मारे गए.’

राजधानी नैरोबी स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया कि हमले से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट अभी मिलनी बाकी है. यह मंडेरा प्रांत में हो रहे हमलों में ताजा हमला है. इसके पीछे अल शबाब के आतंकवादियों का हाथ है, जो पूर्व में इस क्षेत्र में 200 से अधिक लोगों की जान ले चुके हैं. (IANS)

Tags

Advertisement