इराकी लड़ाकू विमान ने बग़दाद पर ही बरसाए बम, 12 मरे

एक इराकी सुखोई विमान ने सोमवार को गलती से अपने ही देश की राजधानी बगदाद में बमबारी कर दी. जिससे 12 लोगों की मौत हो गई. इराकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ये दुर्घटना तब हुई, जब विमान इस्लामिक स्टेट में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले को अंजाम देकर बेस लौट रहा था

Advertisement
इराकी लड़ाकू विमान ने बग़दाद पर ही बरसाए बम, 12 मरे

Admin

  • July 6, 2015 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बगदाद. एक इराकी सुखोई विमान ने सोमवार को गलती से अपने ही देश की राजधानी बगदाद में बमबारी कर दी. जिससे 12 लोगों की मौत हो गई. इराकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ये दुर्घटना तब हुई, जब विमान इस्लामिक स्टेट में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले को अंजाम देकर बेस लौट रहा था.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि लड़ाकू विमान ने दक्षिणपूर्व बगदाद में बम गिराया, जिससे छह घर तबाह हो गए, जबकि आसपास की कई इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा. रेस्क्यू टीम भी मौके पर मौजूद है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है.

इराकी सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक, सुखोई विमान में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते बम शहर के पूर्वी हिस्से के रिहायशी इलाके में गिरा. प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटनावश हुई इस बमबारी में तीन बच्चे व दो महिला समेत 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 25 लोग जख्मी हो गए.

एजेंसी 

Tags

Advertisement