इस्लामाबाद: गिलगित-बाल्तिस्तान क्षेत्र को पाकिस्तान अपना पांचवा प्रांत घोषित करने की योजना बना रहा है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सटा हुआ ये इलाका भौगोलिक रूप से भारत के लिए काफी अहम है लिहाजा भारत के लिए पाकिस्तान का ये कदम चिंताजनक है.
पाकिस्तान सरकार में मंत्री रियाज हुसैन पीरजादा ने पाकिस्तान के एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि सरताज अजीज की अगुवाई वाली समिति ने गिलगित-बाल्तिस्तान को प्रांत का दर्जा देने का प्रस्ताव रखा है.
गौरतलब है कि 46 अरब डॉलर की लागत से बनने वाला चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर इसी इलाके से होकर गुजरने वाला है. भारत का कहना है कि पाक अधिकृत कश्मीर से गुजरने के चलते यह प्रॉजेक्ट भारत की संप्रभुता का उल्लंघन है. ऐसे में पाकिस्तान का ये कदम भारत के लिहाज से चिंताजनक हो सकता है.
पाकिस्तान द्वारा गिलगित बाल्तिस्तान को पांचवा प्रांत बनाए जाने की खबरों का भारत ने कड़ा विरोध किया है. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा है कि भारत सरकार इस मामले पर जल्द ही अपना बयान जारी करेगी.
दूसरी तरफ भारत ने संयुक्त राष्ट्र में आज एक बार फिर आतंकवाद और अतिक्रमण के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा. भारत ने कहा कि पाकिस्तान अब भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. भारत ने ये भी कहा कि पाकिस्तान अपने ही देश में रह रहे अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रहा है.