दमिश्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क में कोर्ट हाउस के बाहर विस्फोट में कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ गए. ब्लास्ट के बाद चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि ये आत्मघाती हमला था या फिर किसी और तरीके से हमला किया गया इस बारे में पुख्ता तौर पर कोई जानकारी नहीं है.
इस घटना की भी अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन शक है कि इस हमले को आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा अंजाम दिया गया है.