बर्लिन: जर्मनी के डसेलडोर्फ शहर में रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने कुल्हाड़ी से हमला कर सात लोगों को घायल कर दिया. हमला करने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इसे गरफ्तार कर लिया है.
खबर के अनुसार पुलिस ने पहले कहा था कि घटना में कई हमलावर शामिल हैं और दो को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन बाद में पुलिस ने जानकारी दी कि हमले में केवल 36 साल का एक संदिग्ध शामिल था.
पुलिस ने अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा है कि एक व्यक्ति ने स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर कुल्हाड़ी से अचानक लोगों पर हमला कर दिया. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
पुलिस के बयान के अनुसार इस हमले में सात लोग घायल हो गए हैं. बयान में यह भी बताया गया के बचने की कोशिश में व्यक्ति एक पुल से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है.
स्थानीय समाचार पत्र बिल्ड के अनुसार यह घटना उस वक्त की जब सभी लोग प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और जब ट्रेन आई तो तभी अचानक से एक व्यक्ति कुल्हाड़ी के साथ बाहर आया. इसके बाद वो अचानक लोगों पर हमला कर करने लगा, इसके बाद वहां चारों तरफ खून बिखर गया.