Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मार्क जुकरबर्ग फिर बनने वाले हैं पापा, फेसबुक पर जाहिर की बेटी होने की इच्छा

मार्क जुकरबर्ग फिर बनने वाले हैं पापा, फेसबुक पर जाहिर की बेटी होने की इच्छा

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला चान के फिर से प्रेग्नेंट होने की जानकारी फेसबुक पर पोस्ट डालकर दी. साथ ही जुकरबर्ग ने बेटी होने की इच्छा भी जाहिर की.

Advertisement
  • March 10, 2017 5:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सैन फ्रांसिस्को : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला चान के फिर से प्रेग्नेंट होने की जानकारी फेसबुक पर पोस्ट डालकर दी. साथ ही जुकरबर्ग ने बेटी होने की इच्छा भी जाहिर की.  
 
फेसबुक के संस्थापक ने अपने पेज पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि वह बहुत खुश हैं कि वह फिर से पापा बनने वाले हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैं और प्रिसिला बहुत खुश हैं, हम फिर से बेटी की उम्मीद कर रहे हैं.’
 
उन्होंने लिखा कि उनकी पहली बेटी मैक्स के जन्म के वक्त उन्होंने और प्रिसिला ने काफी टफ एक्सवीरियंस किया था, जिसके बाद अब इस बार वह हैल्दी बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. जुकरबर्ग ने लिखा, ‘मैक्स के जन्म का एक्सपीरियंस काफी टफ था, उसके बाद उम्मीद नहीं थी कि दुबारा यह खुशी मिलेगी, लेकिन प्रिसिला ने बताया कि वह फिर से प्रेग्नेंट है, इस बात से मैं काफी खुश हूं और एक हैल्दी बच्चे की कामना करता हूं.’
 
 
जुकरबर्ग ने लिखा, ‘मैं चाहता हूं कि इस बार भी बेटी ही हो, ताकि मैक्स को बहन मिल जाए और ऐसे में दोनों के पास ही बहनें हों. मेरी भी तीन बहने हैं, मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं.’
 

उन्होंने लिखा कि वह भी बहनों के साथ ही बड़े हुए हैं और उन्होंने महिलाओं से काफी कुछ सीखा है. जुकरबर्ग लिखते हैं, ‘मेरी बहनें केवल मेरी बड़ी बहनें ही नहीं थीं, बल्कि वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं. उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया. उन्होंने मुझे सिखाया कि कॉम्पीट कैसे किया जाता है और कई तरह की मुश्किलों के बाद भी कैसे मुस्कुराया जाता है.’
 
बता दें कि मार्क की फिलहाल 15 महीने की एक बेटी मैक्स है. मैक्स के जन्म से पहले मार्क की पत्नी के 3 मिसकैरेज हो गए थे. मार्क ने यह पोस्ट शेयर करने के साथ ही अपनी और अपनी पत्नी प्रिसिला की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Tags

Advertisement