नई दिल्ली : अमेरिका में भारतीयों की मौत पर कंसास प्रांत के गवर्नर सैम ब्राउनबैक ने दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिकों के खिलाफ हुई हिंसा पर दुख जताया है.
ब्राउनबैक ने चिट्ठी में लिखा है कि इस तरह की घटनाओं से उन्हें काफी दुख हुआ है, उनके प्रांत में नफरत और असहिष्णुता के लिए कोई जगह नहीं है. ब्राउनबैक की चिट्ठी में तीन मार्च की तारीख पड़ी हुई है.
बता दें कि बीते दिनों अमेरिका के कंसास प्रांत में एक भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की गोल मारकर हत्या कर दी गई थी. शूटर ने यह कहते हुए गोली मारी थी कि ‘मेरे देश से निकल जाओ’. इसके अलावा दूसरी घटना साउथ कैरोलिना में हुई, जहां 43 वर्षीय हरनीश पटेल को उसी के घर के बाहर मरा हुआ पाया गया. उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे.
वहीं तीसरी घटना वॉशिंगटन स्टेट के केंट शहर के रहने वाले 39 वर्षीय भारतीय सिख युवक के साथ घटी, दीप राय नाम के इस व्यक्ति पर एक अज्ञात शख्स ने गोली चलाई थी और कहा था अपने देश वापस चले जाओ.
कंसास के गवर्नर ने लिखा की उन्हें श्रीनिवास की मौत पर काफी दुख है. उन्होंने लिखा, ‘श्रीनिवास की मौत के बाद हमने उसकी जिंदगी पर गौर किया तो बार-बार यही सुनने में आया कि वह अपने परिवार से बहुत प्यार करता था और बड़ों का सम्मान करता था. हम श्रीनिवास के साहस, प्रेम और सम्मान को जिंदा रखने की कोशिश करेंगे.’