Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत में बड़ा निवेश करने की तैयारी में कतर एयरवेज

भारत में बड़ा निवेश करने की तैयारी में कतर एयरवेज

भारत के कई शहरों में पहले से उड़ान सेवाएं उपलब्ध करवा रहा 'कतर एयरवेज' जल्द भारत में नई एयरलाइंस सेवा शुरू कर सकता है. खाड़ी क्षेत्र की जानी-मानी विमान कंपनी 'कतर एयरवेज' भारत में एक नई एयरलाइन कंपनी खोलने की तैयारी में है.

Advertisement
  • March 9, 2017 3:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत के कई शहरों में पहले से उड़ान सेवाएं उपलब्ध करवा रहा ‘कतर एयरवेज’ जल्द भारत में नई एयरलाइंस सेवा शुरू कर सकता है. खाड़ी क्षेत्र की जानी-मानी विमान कंपनी ‘कतर एयरवेज’ भारत में एक नई एयरलाइन कंपनी खोलने की तैयारी में है.
 
कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर का कहना है कि कतर के सोवरेन वेल्थ फंड के साथ मिलकर नई एयरलाइन की शुरुआत की जाएगी. यह पहली एयरलाइन होगी जिसका पूरा स्वामित्व विदेशी संस्थाओं के हाथ में होगा. खाड़ी की तीन शीर्ष एयरलाइनों में शुमार कतर एयरवेज तेजी से विकसित हो रहे भारतीय एविएशन सेक्टर में निवेश के अवसर तलाश रही है. उन्होंने आगे कहा कि भारत में घरेलू एयरलाइंस शुरू करने को लेकर जल्द ऐप्लिकेशन भी लॉन्च करेंगे.
 
 
हालांकि अभी भारत सरकार को इसके लिए आवेदन नहीं भेजा गया है. इस समय लाइसेंस उन्हीं एयरलाइंस को दिया जा रहा है, जिनके चेयरपर्सन व दो तिहाई डायरेक्टर्स भारतीय हैं. वर्तमान में केवल 3 कंपनियां ही ऐसी हैं, जिनमें विदेशी एयरलाइंस ने निवेश कर रखा है.
 
 
आपको बता दें कि सरकार ने पिछले साल एविएशन सेक्टर में एफडीआइ की शर्ते उदार की थीं और 100 फीसद निवेश की अनुमति भी दी थी. इससे पहले विदेशी एयरलाइनों को भारतीय एयरलाइनों में 49 फीसद तक हिस्सेदारी लेने की अनुमति थी.  एफडीआइ में उदारता के बावजूद सरकार ने अभी तक एयर ऑपरेटर परमिट (एओपी) के नियम नहीं बदले हैं.

Tags

Advertisement