Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • काबुल में आर्मी अस्पताल के हुए पास आत्मघाती हमले में 30 लोगों की मौत, IS ने ली हमले की जिम्मेदारी

काबुल में आर्मी अस्पताल के हुए पास आत्मघाती हमले में 30 लोगों की मौत, IS ने ली हमले की जिम्मेदारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर एक बार आतंकी हमले का शिकार बन है. आतंकियों ने इस बार सेना के एक अस्पताल को निशाना बनाया है.

Advertisement
  • March 8, 2017 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर एक बार आतंकी हमले का शिकार बन है. आतंकियों ने इस बार सेना के एक अस्पताल को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि सफेद कोर्ट पहना एक शख्स आर्मी हॉस्पिटल पहुंचा और खुद को बम से उड़ा लिया. इस घटना में मौके पर ही 30 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं.
 
न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस की खबर के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएएसआईएस ने ली है. बताया जा रहा है कि काबुल में मौजूद इस सैन्य अस्पताल में सुरक्षा काफी कड़ी रहती है, इसके बावजूद आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब हो गए हैं.
 
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दवलत वजीरी ने बताया कि इस हमले में 30 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि एक आत्मघाती हमलावर के अलावा एक और हमलावर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. 

Tags

Advertisement