काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक आर्मी अस्पताल पर आतंकी हमला हुआ. बुधवार की सुबह 5 हमलावरों ने अस्पताल पर आतंकी हमला किया.
एक हमलावर ने अस्पताल के मेन गेट पर खुद को उड़ा दिया. सेना के प्रवक्ता ने इस हमले की पुष्टी की है. इस मामले में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने बताया कि सरदार दाउद खान अस्पताल पर हमला किया गया.
जिस अस्पताल पर हमला हुआ है वह अमेरिकी दूतावास के पास ही स्थित है. इस हमले में जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया है कि हमलावरों ने मेन गेट पर ब्लास्ट किया और अस्पताल के अंदर घुस गए.
रिपोर्ट्स है कि इस वक्त चार हमलावर अस्पताल के अंदर ही हैं, तीसरी और चौथी मंजिल पर सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
बता दें कि अफगानिस्तान में पिछले कई दिनों से आत्मघाती हमले किए जा रहे हैं. इससे पहले फरवरी के महीने में ही सुप्रीम कोर्ट के सामने एक आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें करीब 19 लोगों की जान चली गई थी.