Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यूएस ने फिर 6 मुस्लिम देशों पर लगाया बैन, ट्रंप की नई लिस्ट से इराक बाहर

यूएस ने फिर 6 मुस्लिम देशों पर लगाया बैन, ट्रंप की नई लिस्ट से इराक बाहर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने नया आदेश जारी कर 6 मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. ट्रंप प्रशासन की ओर से जारी नई लिस्ट में इस बार इराक का नाम नहीं है.

Advertisement
  • March 7, 2017 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने नया आदेश जारी कर 6 मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. ट्रंप प्रशासन की ओर से जारी नई लिस्ट में इस बार इराक का नाम नहीं है.
 
नए आदेश के अनुसार मुसलमान बहुल देशों के लोगों को अमेरिका आने के लिए नया वीजा नहीं दिया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने देर रात यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. 
 
 
ट्रंप के नए आदेश में इस बार इराक का नाम शामिल नहीं है, इससे पहले ट्रंप ने इराक समेत सात मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध लगाया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सूडान, सीरिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया और यमन के लोगों पर 90 दिनों का यात्रा प्रतिबंध लगाया गया है. 
 
 
नए शासकीय आदेश के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के पास 27 जनवरी 2017 से पहले वैध वीजा था या शासकीय आदेश के लागू होने के दिन वैध वीजा था तो उसे अमेरिका में प्रवेश से नहीं रोका जाएगा.
 
 
इसके साथ ही अमेरिका ने नई अडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों पर भी कुछ प्रतिबंध लगाया है. ट्रंप ने ट्रैवल अडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों से कहा है कि वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा न करें, साथ ही भारत का भी जिक्र करते हुए कहा गया है कि वहां भी चरमपंथी तत्व ‘सक्रिय’ हैं.
 
 
अडवाइजरी में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार को लगता है कि दक्षिण एशिया के आतंकी समूह अमेरिकी प्रतिष्ठानों, नागरिकों और हितों को निशाना बना सकते हैं.
 

Tags

Advertisement