नई दिल्ली: बेंकॉक के लिए दिल्ली से निकला एक चार्टर प्लेन बैंकॉक के पास क्रैश हो गया है जिसमें प्लेन के पायलट की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि ये प्लेन एयर एंबुलेंस के तौर पर बैंकॉक जा रहा था और थाइलैंड के पास क्रैश हो गया.
घायलों को सेना के हैलिकॉप्टर की मदद से बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि क्रैश होने के बाद प्लेन में आग लग गई. इस प्लेन में मेदांता अस्पताल के तीन डॉक्टर और दो पायलट मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक पिलेटस पीसी-12 सिंगल इंजन टरबोप्रॉप पैंसेजर और कार्गो एयरक्राफ्ट ने रविवार सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरी थी. सूत्रों के मुताबिक नखौम पैथम एयरपोर्ट से करीब 750 किलोमीटर पहले प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.