नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने स्वीकार किया है की 26/11 मुंबई हमला पाकिस्तान के आतंकी संगठन ने ही किया था. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी ने यह बात कही है. उन्होंने इसे सीमापार आतंकवाद का अनोखा मामला बताया.
उनके इस बयान से पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब हो गया है. यह बात उन्होंने भारत में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा वह हमला सीमा पार आतंकवाद का एक उदाहरण है. वे 19वीं एशियाई सुरक्षा कांफ्रेंस में बोल रहे थे.
समचार एजेंसी ANI ने ट्वीट कर बताया है कि रिटायर हो चुके पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दुर्रानी का मानना है कि जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद की कोई उपयोगिता नहीं है. भारत में दुर्रानी ने कहा कि हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस एंड स्टडीज एंड एनालिसिस की ओर से आयोजित इस कांफ्रेंस में भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे. इस कांफ्रेंस की थीम, ”कॉम्बेटिंग टेरेरिज्म: इवॉल्विंग एन एशियन रेस्पॉन्स’ है. मुहम्मद अली दुर्रानी मुंबई आतंकी हमले के समय पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे.