ब्रिटेन पर फिर हमलावर हुए शशि थरूर, कहा- उसे इतिहास भूलने की बीमारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने ब्रिटेन के बारे में एक ऐसी बात कह दी है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. थरुर ने कहा है कि ब्रिटेन ने अपना साम्राज्य लूट से खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को इतिहास भूलने की बीमारी है.

Advertisement
ब्रिटेन पर फिर हमलावर हुए शशि थरूर, कहा- उसे इतिहास भूलने की बीमारी

Admin

  • March 6, 2017 5:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने ब्रिटेन के बारे में एक ऐसी बात कह दी है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.  थरुर ने कहा है कि ब्रिटेन ने अपना साम्राज्य लूट से खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को इतिहास भूलने की बीमारी है.
 
ब्रिटिश चैनल, चैनल 4 से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि जब बात ब्रिटिश साम्राज्यवाद की होती है तो ब्रिटेन को भूलने की बीमारी हो जाती है और वह भूल जाता है कि आखिर ब्रिटिश साम्राज्य खड़ा कैसे हुआ है.
 
उन्होंने कहा कि ‘ब्रिटेन के स्कूलों में उपनिवेशवाद से जुड़ा इतिहास नहीं पढ़ाया जाता. यहां के बच्चों को इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि ब्रिटेन ने विश्व के दूसरे भागों में किस तरह के अत्याचार किए है.
 
थरुर ने भारतीयों पर भी निशाना साधा और कहा ब्रिटेन को तो भूलने की बीमारी है लेकिन भारतीय भी पीछे नहीं हैं. भारतीय भूलने और माफ करने में बहुत अच्छे हैं. भूलना ब्रिटिश साम्राज्य को. उन्हें माफ कर लीजिए लेकिन भूलने मत दीजिए’.
 
बता दें कि शशि शरूर इससे पहले भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ब्रिटेन पर निशाना साध चुके हैं. विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान में उन्होंने कहा था कि ‘भारत की आर्थिक बर्बादी के लिए ब्रिटेन जिम्मेदार और इसके लिए उसे भारत को क्षतिपूर्ति देनी चाहिए’.
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement