नई दिल्ली: अमेरिका में अब एक सिख पर हमला करने का मामला सामने आया है. एक 39 वर्षीय सिख युवक गोली लगने से घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात शख्स ने सिख पर गोली चलाई और कहा अपने देश वापस चले जाओ.
घायल सिख की पहचान दीप राय के रूप में हुई है. सूत्रों की मानें तो यह घटना शनिवार 4 मार्च की है. पीड़ित वॉशिंगटन स्टेट के केंट शहर का बताया जा रहा है. अमेरिका में लगातार भारतीय पर हमले को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुख जताया है.
सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा है कि दीप राय पर हमले की खबर सुनकर दुख हुआ. मैंने उनके पिता हरपाल सिंह से बात की है. उन्होंने बताया की दीप के हाथ में गोली लगी है और फिलहाल वो अब खतरे से बाहर है.
बता दें कि अमेरिका में इन दिनों दूसरे देश के लोगों को निशाना बनाया जा रहा हैं. पिछले हफ्ते एक शख्स ने भारतीय इंजीनियर की हत्या भी यह कहते हुए उस पर गोलियां चलाईं थी कि मेरे मेरे देश से निकल जाओ. गोली मारने वाला व्यक्ति जोर जोर से चिल्ला रहा था ‘मेरे देश से निकल जाओ’. उसके बाद 4 मार्च को ही एक भारतीय मूल के 43 वर्षीय बिजनेसमैन को उसके घर के सामने ही एक शख्स ने गोलियों से भून दिया.