नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में इजारायल जाएंगे. पीएम फिलिस्तीन नहीं जाएंगे. पीएम की यह यात्रा ऐतिहासिक है क्योंकि ऐसा पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल दौरे पर जाएंगे लेकिन फिलिस्तीन नहीं.
अभी तक उम्मीद की जा रही थी की पीएम फिलिस्तीन दौरे पर भी जाएंगे. यह निर्णय भारत की विदेश नीति के लिए बहुत महत्वपुर्ण है. पीएम इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और मध्य पूर्व के एकमात्र लोकतांत्रिक देश इजरायल के बीच संबंध दोस्ताना हैं. पहले भारत इजरायल समर्थक और अरब विरोधी छवि से बचना चाहता था.
पीएम की इस यात्रा से लगता है भारत अब इजरायल से संबंध मजबूत करने पर ज्यादा जोर दे रहा है. हथियारों की खरीद को लेकर भी भारत इजरायल पर निर्भर रहा है. दोनों देशों के बीच कारोबारी और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भी संबंध बढ़ रहे हैं.