नई दिल्ली : दक्षिण में भारत का समुद्री पड़ोसी देश मालदीव अपना एक द्दीप सऊदी अरब को बेचने की तैयारी कर रहा है. मालदीव के इस कदम से भारत की चिंताएं बढ़ सकती हैं.
मालदीव ने 26 अटॉल में से एक फाफू को सऊदी अरब को बेचने का फैसला किया है. मालदीव के विपक्षी दल सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. विपक्षियों का कहना है कि इससे वहाबी विचारधारा मजबूत होगी और आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी मालदीव की अपोजिशन मालदीवियन डेमोक्रैटिक पार्टी (एमडीपी) के हवाले से दी गई है. मालदीव सरकार ने 2015 में एक संवैधानिक संशोधन के जरिए विदेशियों को जमीन बेचने की मंजूरी दी थी.
बता दें कि लगातार विदेशी दौरा कर रहे मोदी अभी तक मालदीव नहीं गए हैं. यह देश सामरिक लिहाज से भारत के लिए बहुत महत्वपुर्ण है.