कोलोराडो : अमेरिका के रहने वाले एक शख्स ने ब्रिटेन की राजगद्दी पर दावा पेश किया है. कोलोराडो के रहने वाले एलन वी. ईवांस का कहना है कि वह ही ब्रिटेन के असली राजा हैं और सारी शाही संपत्ति असल में उनकी ही है.
उन्होंने शाही संपत्ति को छोड़ने के लिए ब्रिटिश राजशाही को 30 दिन का वक्त दिया है. टाइम्स अखबार में बड़े से विज्ञापन के जरिए अपना दावा पेश करते हुए ईवांस ने कहा है कि वह ही ब्रिटेन के असली उत्तराधिकारी हैं और राजा की गद्दी उनकी है.
ईवांस ने खुद को तीसरी सदी के वेल्स शासन के संस्थापक कुनेड्डा वेडिग का वंशज बताया है और कहा है कि इस नाते वह ही ब्रिटेन के असली राजा हैं.
कुछ तथ्यों के आधार पर अपना दावा पेश करते हुए ईवांस ने कहा है कि वह महारानी की मृत्यु के बाद ही राजगद्दी पर बैठेंगे. उन्होंने महारानी के प्रति आदर व्यक्त करते हुए कहा है कि जब तक महारानी जिंदा हैं वह राजगद्दी पर नहीं बैठेंगे.
बता दें कि ईवांस ने इससे पहले भी जॉर्जिया स्थित ट्विग्स काउंटी में चार सौ एकड़ की जमीन पर अपना दावा पेश किया था, जिसे वह कानूनी तौर पर साबित नहीं कर पाए थे.