Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 40 की उम्र में 69 बच्चों को जन्म देने वाली फिलिस्तीनी महिला की मौत

40 की उम्र में 69 बच्चों को जन्म देने वाली फिलिस्तीनी महिला की मौत

40 साल में 69 बच्चों को जन्म देने वाली फिलिस्तीनी महिला की पिछले रविवार मौत हो गई. यह महिला फिलिस्तीन की रहने वाली थी. महिला की मौत गाजा पट्टी में हुई. इस महिला ने कभी भी एक बार में एक बच्चे को जन्म नहीं दिया.

Advertisement
  • March 3, 2017 5:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजा पट्टी : 40 साल में 69 बच्चों को जन्म देने वाली फिलिस्तीनी महिला की पिछले रविवार मौत हो गई. यह महिला फिलिस्तीन की रहने वाली थी. महिला की मौत गाजा पट्टी में हुई. इस महिला ने कभी भी एक बार में एक बच्चे को जन्म नहीं दिया.
 
इस महिला के एक साथ 16 जुड़वा बच्चे हुए थे. सात बार तीन बच्चे और चार बार चार-चार बच्चे हुए थे. समाचार चैनल अल अरबिया की वेबसाइट के मुताबिक महिला की मौत की ख़बर की पुष्टि उनके पति ने की है.
 
 
उसे दुनिया की सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने वाली पहली महिला बताया जा रहा है.  हांलाकि कहा जा रहा है कि इससे पहले भी रुस की एक महिला ने 69 बच्चों को जन्म दिया था. रुस की उस महिला का नाम वैसेली था.
 

 

Tags

Advertisement