नई दिल्ली : चीन ने इशारों में कहा है कि वह भारत को तवांग के बदले दे सकता है अक्साई चिन दे सकता है. बता दें कि चीन के साथ भारत का पुराना सीमा विवाद है. सीमा विवाद तमाम कोशिशों के बावजूद सुलझाया नहीं जा सका है. सीमा विवाद दोनो देशों के बीच तनाव का एक बड़ा कारण है.
एक साक्षात्कार में चीन के पूर्व वरिष्ठ राजनयिक दाई बिंगुओ ने इस बात के संकेत दिये हैं. उन्होंने इशारों में कहा कि विवाद सुलझाने के लिए चीन अरुणाचल प्रदेश में तवांग के बदले अपने कब्जे का एक हिस्सा भारत को दे सकता है.
बिंगुओ 2013 में रिटायर हो गए थे. उन्होंने एक दशक से भी अधिक समय तक भारत के साथ चीन की विशेष प्रतिनिधि वार्ता का नेतृत्व किया था. उन्हें चीनी सरकार का करीबी माना जाता है और चीन में उन्हें बहुत गंभीरता से लिया जाता है.
दाई ने इंटरव्यू में कहा, ‘सीमा विवाद’ अभी तक जारी रहने का बड़ा कारण यह है कि चीन की मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है’ उन्होंने कहा, ‘अगर पूर्वी क्षेत्र में भारत चीन का ख्याल रखेगा तो चीन भी उसी तरह से (अक्साई चिन) में भारत का ख्याल रखेगा.
बता दे कि अरुणांचल प्रदेश का तवांग भारत-चीन सीमा के पूर्वी सेक्टर का सामरिक और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इलाका है. भारत के लिए इसे मानना आसान नहीं होगा.