आइसलैंड में टूटा 63 साल का रिकॉर्ड, एक दिन में गिरी 51 सेमी बर्फ

यूरोप में ठंड के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आइसलैंड में एक दिन में 51 सेमी गिरी. इसके साथ यहां का पिछले 63 साल रिकॉर्ड टूट गया. इस वेदर बम से आइसलैंड के बाद सबसे ज्यादा ब्रिटेन प्रभावित हुआ है

Advertisement
आइसलैंड में टूटा 63 साल का रिकॉर्ड,  एक दिन में गिरी 51 सेमी बर्फ

Admin

  • March 1, 2017 3:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: यूरोप में ठंड के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आइसलैंड में एक दिन में 51 सेमी गिरी. इसके साथ यहां का पिछले 63 साल रिकॉर्ड टूट गया. इस वेदर बम से आइसलैंड के बाद सबसे ज्यादा ब्रिटेन प्रभावित हुआ है
 
 
ब्रिटेन में मौसम बड़ी तेजी से बदल रहा है. पिछले दिनों काफी बर्फबारी हुई. रविवार के दिन यहां भी करीब 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान आया उसके बाद सोमवार को जोरदार बारिश भी हुई.
 
 
मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि अगले कुछ दिन में यहां तापमान माइनस 8 डिग्री पहुंच जाएगा.  इसका मतलब है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो यहां मॉस्को से अधिक ठंड पड़ेगी. मॉस्को का तापमान इन दिनों 1 डिग्री के आसपास रह रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान वेल्स और स्कॉटलैंड की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, इसकी रफ्तार घटती जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले 1952 में यहां 48 सेमी बर्फ गिरी थी. इससे पहले 1952 में यहां 48 सेमी बर्फ गिरी थी.

Tags

Advertisement