Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • समुद्र के नीचे निगरानी प्लेटफार्म बनाने जा रहा है चीन

समुद्र के नीचे निगरानी प्लेटफार्म बनाने जा रहा है चीन

दक्षिण चीन सागर को लेकर लगातार अड़ियल रुख अपनाने वाला चीन समुद्र के नीचे सोे भी दुश्मनों पर नजर रखेगा. चीन अब समुद्र के नीचे भी प्लेटफार्म बनाने जा रहा है. यहां से चीन समुद्र के नीचे निगरानी करेगा. इस क्षेत्र में चीन जिस तरह आक्रामक होता जा रहा है वह भविष्य के लिए सशंकित करने वाला है.

Advertisement
  • February 28, 2017 7:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग : दक्षिण चीन सागर को लेकर लगातार अड़ियल रुख अपनाने वाला चीन समुद्र के नीचे सोे भी दुश्मनों पर नजर रखेगा. चीन अब समुद्र के नीचे भी प्लेटफार्म बनाने जा रहा है. यहां से चीन समुद्र के नीचे निगरानी करेगा. इस क्षेत्र में चीन जिस तरह आक्रामक होता जा रहा है वह भविष्य के लिए सशंकित करने वाला है.
 
चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज (सीएएस) में एक शिक्षाविद वांग पिनशियान ने कहा कि दक्षिण चीन और पूर्वी चीन सागर में दीर्घकालीन निगरानी प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य शंघाई की टोंगजी यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट ऑफ एकोस्टिक्स की मदद से किया जाएगा.
 
बता दें कि चीन अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत संवेदनशील रहा है. वह इसके लिए अमेरिका को भी आंख दिखाने से पीछे नहीं रहता. इसके लिए उसने चारो तरफ से सुरक्षा घेरा तैयार कर रखा है. साऊथ चाईना सी पर चीन की दबंगई से एशिया के कई देश परेशान हैं. चीन की अकड़ से भारत भी चिंतित है. दक्षिण चीन सागर को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय भी चीन के खिलाफ फैसला दे चुका है फिर भी चीन पीछे हटने को तैयार नहीं है.
 
 
चीन का दक्षिण चीन सागर को लेकर मलेशिया, फिलीपीन और वियतनाम समेत कई दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से विवाद है.  यह प्लेटफार्म सामुद्रिक खोजों में भी चीन की मदद करेगा. बता दें कि इस क्षेत्र में भारी मात्रा में तेल और प्रकृतिक गैस मौजूद है. चीन उसपर कब्जा करना चाहता है. चीन अपनी सैन्य ताकत में भी लगातार इजाफा करता रहा है. उसका रक्षा बजट भी भारत से बहुत ज्यादा  है.
 
 

Tags

Advertisement