Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हवाई जहाज में सीटें हो गईं फुल तो लोगों को खड़े-खड़े करवा दी 2800 किमी. यात्रा

हवाई जहाज में सीटें हो गईं फुल तो लोगों को खड़े-खड़े करवा दी 2800 किमी. यात्रा

आपने ट्रेन, बस और आॅटो में लोगों को खड़े-खड़े यात्रा करते देखा होगा लेकिन अब हवाई यात्रा में भी अतिरिक्त यात्रियों को ले जाने का वाक्या सामने आया है.

Advertisement
  • February 26, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आपने ट्रेन, बस और आॅटो में लोगों को खड़े-खड़े यात्रा करते देखा होगा लेकिन अब हवाई यात्रा में भी अतिरिक्त यात्रियों को ले जाने का वाक्या सामने आया है. 
 
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए यात्रियों को हवाई जहाज के गलियारे में खड़ा करके ले गई. पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसे यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया है. 
 
सात अतिरिक्त यात्रियों ने किया सफर
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक 20 जनवरी को पाकिस्तानी एयरलाइंस की कराची से मदीना जाने वाली फ्लाइट की सभी सीटें फुल थीं. इसके बावजूद भी अतिरिक्त यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी गई. बोइंग 777 में 409 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है लेकिन फ्लाइट में 416 यात्री ले जाए गए थे. 
 
 
बता दें कि कराची से मदीना की दूसरी 2800 किमी.(1719 मील) है. रिपोर्ट के अनुसार सफर कर रहे सात अतिरिक्त यात्रियों को कंप्यूटर जनरेटेड पास की जगह हाथ से लिखे हुए बोर्डिंग पास दिए गए थे. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 
 
एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइंस के प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. फ्लाइट में उस वक्त मौजूद पायलट, सीनियर पर्सर, ट्रैफिक स्टाफर्स एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. 
 
 
इस संबंध में फ्लाइट कैप्टन अनवर आदिल का कहना है कि उन्हें प्लेन टेक आॅफ होने के बाद अतिरिक्त यात्रियों का पता चला. उन्होंने बताया कि जब वह कॉकपिट में गए तो सीनियर पर्सर ने उन्हें जानकारी दी ​की ट्रैफिक स्टाफ ने कुछ लोगों को बैठा दिया है. लेकिन, आदिल कराची की तरफ वापस नहीं आए क्योंकि इससे ईंधन की बर्बादी होती. 

Tags

Advertisement