वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सालाना डिनर पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया है. इस तरह ट्रंप ने बरसों से चली आ रही परंपरा को तोड़ दिया है. बता दें कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्रकारों के साथ सालाना डिनर होती है.
हर साल आयोजित होने वाले इस डिनर में राष्ट्रपति शामिल होते हैं. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के वक्त से ही ट्रंप पत्रकारों से बहुत नाराज चल रहे हैं. वे कई बार मीडिया को निशाना बना चुके हैं.
ट्रंप ने कुछ दिन पहले कहा था कि पत्रकार धरती पर सबसे बेईमान इंसान हैं. ट्रंप ने कहा था मीडिया अमेरिकी लोगों का दुश्मन है.
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि वह व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन के डिनर में शामिल नहीं होंगे. ट्वीट में उन्होंनें वहां मौजूद लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए कहा है. इस रात्रिभोज को वाशिंगटन डीसी का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है