Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ‘भारतीय प्रतिभाओं की अनदेखी कर चीन ने गलती की’-चीनी मीडिया

‘भारतीय प्रतिभाओं की अनदेखी कर चीन ने गलती की’-चीनी मीडिया

चीन के अखबार ने कहा है कि भारतीय प्रतिभाओं की अनदेखी करके चीन ने गलती की है. अखबार ने भारत के विज्ञान और तकनीकि विशेषज्ञों को नजरअंदाज करने को चीन बड़ी गलती माना है. अखबार में भारतीय प्रतिभाओं की तारीफ की गई है.

Advertisement
  • February 25, 2017 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग : चीन के अखबार ने कहा है कि भारतीय प्रतिभाओं की अनदेखी करके चीन ने गलती की है. अखबार ने भारत के विज्ञान और तकनीकि विशेषज्ञों  को नजरअंदाज करने को चीन  बड़ी गलती माना है. अखबार में भारतीय प्रतिभाओं की तारीफ की गई है.
 
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि कम्युनिस्ट देश को भारत के हाइटेक टैलेंट को अपनी ओर आकर्षित करना चाहिए ताकि वह आविष्कारों के मामले में अपनी क्षमता को बरकरार रख सके.
 
 
अखबार ने लिखा कहा है कि “चीन ने भारतीय साइंस-टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स को आकर्षित करने की पूरी कोशिश नहीं की”. अखबार में आगे लिखा गया है कि “चीन शायद ऐसे कदम नहीं उठा रहा है जिससे भारत से साइंस और टेक्नालॉजी क्षेत्र की प्रतिभाएं चीन की तरफ आकर्षित हों.”
 
ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि अमेरिका तथा यूरोप की श्रमशक्ति पर अधिक भरोसा करके चीन ने गलती की है. “चीन के कामगारों को जितना धन देकर काम पर रखा जाता है, उसकी तुलना में आधी कीमत पर एक भारतीय इंजीनियर को काम पर रखा जाता है.
 

Tags

Advertisement