Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मैं ‘फर्जी मीडिया’ के खिलाफ हूं, प्रेस की आजादी के खिलाफ नहीं

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मैं ‘फर्जी मीडिया’ के खिलाफ हूं, प्रेस की आजादी के खिलाफ नहीं

अमेरिकी राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं प्रेस की आजादी के खिलाफ नहीं हूं बल्कि फर्जी मीडिया के खिलाफ हुं. ट्रंप ने कंसर्वेटिव पालिटिकल एक्शन कांफ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कहा मैं उन लोगों के खिलाफ हुं जो खबरें गढ़ते हैं.

Advertisement
  • February 25, 2017 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : अमेरिकी राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं प्रेस की आजादी के खिलाफ नहीं हूं बल्कि फर्जी मीडिया के खिलाफ हुं. ट्रंप ने कंसर्वेटिव पालिटिकल एक्शन कांफ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कहा मैं उन लोगों के खिलाफ हुं जो खबरें गढ़ते हैं.
 
ट्रंप ने कहा मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसके बहुत फायदे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरे खिलाफ खराब खबरें हैं तो बताएं मैं बुरा नहीं मानता. उन्होंने कहा मुझे अच्छी खबरें पसंद हैं. ट्रंप ने कहा कभी भी मुझे अच्छी खबरें पढ़ने को नहीं मिलीं.
 
 
बता दें कि इससे पहले ट्रंप कई बार मीडिया पर निशाना साध चुक हैं. कुछ ही दिन पहले उन्होंने कहा था मीडिया अमेरिकी लोगों का दुश्मन है. कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने पत्रकारों को धरती का सबसे बेईमान इंसान बताया था.  राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान भी ट्रंप मीडिया से बहुत नाराज थे.
 
बता दें कि ट्रंप के कई फैसलों की अमेरिकी मीडिया में बहुत आलोचना हो रही है. राष्ट्रपति बनने के बाद पहले ही प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप और एक रिपोर्टर के बीच कहासुनी हो गई. ट्रंप उस रिपोर्टर पर सवाल पुछने के कारण बहुत नाराज हो गए थे.

Tags

Advertisement