बगदाद: दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन ISIS को खत्म करना भले ही दूसरे देशों के लिए मुश्किल हो लेकिन इराक के एक 63 साल के वालेन्टियर स्नीपर ने ISIS को खत्म करने की ठान ली है. इस इराकी फाइटर का दावा है कि उसने दो साल में लगभग 321 आतंकियों को मार गिराया है.
अबू तहसीन नाम के इस शख्स का कहना है कि अभी तक पांच युद्धों का लड़ चुका है और अब अपने देश को ISIS से बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस इराकी फाइटर ने 2015 के बाद से 321 आतंकियों को मार चुका है. सूत्रों की मानें तो अबू अपना ज्यादातर समय इन आतंकियों की तलाशी करता है. जिस दिन उसकी छुट्टी होती है उस दिन उनको मारने के लिए बाहर निकलता है. इतना ही नहीं अबू तहसीन के इलाके में आने से ISIS के आतंकी भी डरते हैं.
बता दें कि अबू तहसीन इराकी आर्म्ड फोर्स पॉपुलर मोबीलाजेशन फोर्स का फाइटर है. आर्म्ड फोर्स ज्वॉइन करने बाद तहसीन 5 युद्धों का हिस्सा रह चुका है. अभी तक वह योम-किप्पुर वार, इरान-ईराक वार, कुवैत वार, गल्फ वार जैसे युद्धों का हिस्सा बनकर देश के लिए लड़ चुका है. फिलहाल इस समय वह इराक की रक्षा के लिए ISIS से लड़ रहा है.