नई दिल्ली: पिछले दिनों सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 फोन में आग लगने की खबर आई थी. दुनियाभर से ऐसी वीडियो सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि बैटरी की वजह से फोन में आग लग गई.
ऐसा ही एक वीडियो एपल के आईफोन-7 प्लस की भी आ रही है जहां फोन धूं-धूं कर जलता हुआ नजर आ रहा है. ब्रियाना ओलिवास नाम की एक युवती के मुताबिक उनके रोज गोल्ड आईफोन-7 प्लस से अचानक धुआं निकलने लगा जिसकी वीडियो उनके ब्वॉयफैंड ने अपने फोन के कैमरे से बना ली.
ओलिवास ने इस वीडियो को ट्विटर पर डाल दिया है जिसमें आईफोन के दोनों तरफ धुआं निकलता नजर आ रहा है और उसका मैडल पिघल रहा है. ट्विटर पर ये वीडियो आग की तरह वायरल हो चुका है और करीब 1.26 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके हैं वहीं करीब 22 हजार लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है.
ओलीविया ने बताया है कि ‘ सुबह मैं अपने बिस्तर पर सोई हुई थी और मेरा फोन भी मेरे बिस्तर पर ही था जो पास के प्लग में लगा चार्ज हो रहा था. मेरे ब्वॉयफैंड ने फोन उठाया और उसे टेबल पर रख दिया. तभी उन्होंने देखा कि उनके फोन से कुछ अजीब तरह की आवाज आ रही है. जितनी देर में मैं अपना फोन उठा पाती उतनी देर में फोन में आग लग गई. मैने फोन को जल्दी से उठाया और रूम के बाहर फेंक दिया. इसके बाद फोन में और तेजी से आग फैलने लगी और धुआं उठने लगा.
एपल के अधिकारियों ने ओलिविया को भरोसा दिलाया है कि वो मामले की तह तक जाएंगे और एक हफ्ते के अंदर उन्हें मामले की पूरी जानकारी देंगे.
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…
मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता…
ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक…
सीएम रेड्डी ने कहा कि अडानी ग्रुप इस वक्त विवादों में है. अगर हमारी सरकार…
दूल्हा गैस सिलेंडर लेकर एक बाइक सवार की बाइक पर बैठ गया और उस कार…
यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा हुई,…