Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, शूटर बोला- ‘मेरे देश से भागो’

अमेरिका में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, शूटर बोला- ‘मेरे देश से भागो’

अमेरिका में एक भारतीय इंजीनियर की गोल मारकर हत्या कर दी गई है. शूटर ने यह कहते हुए गोली मार दी की मेरे देश से निकल जाओ. घटना अमेरिका के कानसस में हुई.

Advertisement
  • February 24, 2017 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : अमेरिका में एक भारतीय इंजीनियर की गोल मारकर हत्या कर दी गई है. शूटर ने यह कहते हुए गोली मार दी की ‘मेरे देश से निकल जाओ’. घटना अमेरिका के कानसस में हुई. जिसकी हत्या हुई है उसका नाम श्रीनिवास बताया जा रहा है. वह अमेरिका में इंजीनियर था.
कानकस की एक बार में एक शख्स एक भारतीय इंजीनियर पर यह कहते हुए गोलियां चला दी कि मेरे देश से निकल जाओ. गोली मारने वाला व्यक्ति जोर जोर से चिल्ला रहा था ‘मेरे देश से निकल जाओ’.
 
 
गोलियां चलाने वाले शख्स का नाम परिंटन है. वह अमेरिकी नेवी से रिटायर है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्टों के मुताबिक- आरोपी नशे में था और लगातार नस्ली टिप्पणियां कर रहा था
 

Tags

Advertisement