Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • आतंकी घटनाओं से लहूलुहान हुआ पाकिस्तान, लाहौर में बम ब्लास्ट, 8 की मौत

आतंकी घटनाओं से लहूलुहान हुआ पाकिस्तान, लाहौर में बम ब्लास्ट, 8 की मौत

पाकस्तान में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. आज लाहौर के डिफेंट इलाके में बम ब्लास्ट होने की खबर है. रिपोर्ट्स है कि इस धमाके में 8 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 19 से ज्यादा घायल हैं.

Advertisement
  • February 23, 2017 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लाहौर : पाकस्तान में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. आज लाहौर के डिफेंट इलाके में बम ब्लास्ट होने की खबर है. रिपोर्ट्स है कि इस धमाके में 8 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 19 से ज्यादा घायल हैं.
 
 
यह धमाका दोपहर से कुछ समय पहले हुआ. धमाके के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. अभी तक धमाके की प्रकृति का कुछ पता नहीं चला है. बम निष्क्रिय दस्ता और फॉरेन्सिक विशेषज्ञ घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. 
 
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में आतंकी विस्फोट घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं में फरवरी महीने में ही कम से कम 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
 
 
16 फरवरी को सिंध प्रांत के एक सूफी दरगाह में आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 88 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 13 फरवरी को पंजाब विधानसभा के पास हुए विस्फोट में भी 14 लोगों की जान चली गई थी. 21 फरवरी को भी पाकिस्तान के चरसद्दा जिले में स्‍थानीय कोर्ट के पास तीन धमाके हुए थे, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. 

Tags

Advertisement