Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • NASA ने की नए सोलर सिस्टम की खोज और ढूंढ निकाले पृथ्वी जैसे 7 ग्रह, 3 पर समुंद्र भी

NASA ने की नए सोलर सिस्टम की खोज और ढूंढ निकाले पृथ्वी जैसे 7 ग्रह, 3 पर समुंद्र भी

क्या आप जानते हैं कि इस हमारी तरह एक और सोलर सिस्टम है. इतना ही नहीं पृथ्वी के आकार के सात ग्रह भी है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि यह दावा अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने किया है.

Advertisement
  • February 23, 2017 4:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि इस हमारी तरह एक और सोलर सिस्टम है. इतना ही नहीं पृथ्वी के आकार के सात ग्रह भी है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि यह दावा अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने किया है. 
 
दरअसल, नासा के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी जैसे सात ग्रह ढूंढ निकाले हैं. इतना ही नहीं इनका दावा यह भी है कि इन में से तीन पर जीवन संभव है. पाए गए इस सोलर सिस्टम में सभी छोटे स्टार ट्रैपिस्ट-1 का चक्कर लगाते हैं.
 
वैज्ञानिकों के अनुसार  सात में से छह प्लैनेट ऐसे टेंपरेचर जोन में हैं जहां धरातल का तापमान जीरो से 100 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इसके अलावा इनमें से तीन ऐसे हैं जिन पर समुद्र होने की भी परिस्थिति है और अगर ऐसा होता है तो इन पर जीवन होने की ज्यादा उम्मीद है.
 
वहीं इन में से एक प्लैनेट पर उम्मीद जताई जा रही है जिस पर पृथ्वी जैसा ही पानी होगा. वहीं ढूंढे गए  Cool Dwarf Star जिसे TRAPPIST का नाम दिया गया है, यह हमारे ज्यूपिटर ग्रह से थोड़ा ही बड़ा है. इसकी रोशनी सूरज से 200 गुना कम है.
 
बता दें कि वैज्ञानिकों को सबसे पहले 2010 में ट्रैपिस्ट सूरज के पास प्लैनेट की खोज करते वक्त मिला था और तभी से उस पर नजर रखी जा रही थी. वैज्ञानिकों के अनुसार यह सोलर सिस्टम पृथ्वी से 39 लाइट ईयर्स (378 लाख करोड़ किमी) की दूरी पर है.
 
वहीं नासा की उपलब्धि पर गूगल ने भी खास डूडल तैयार किया है. डूडल धरती दूरबीन से अंतरिक्ष में खोज करती दिख रही है जो कि सातों ग्रहों को ढूंढ लेती है. 

Tags

Advertisement