हाफिज सईद को खतरा बताने पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बने ‘भारत के भोंपू’ !

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को पाकिस्तान में 'भारत का भोंपू' करार दे दिया गया है और सोशल मीडिया में जमकर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है.

Advertisement
हाफिज सईद को खतरा बताने पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बने ‘भारत के भोंपू’ !

Admin

  • February 21, 2017 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को पाकिस्तान में ‘भारत का भोंपू’ करार दे दिया गया है और सोशल मीडिया में जमकर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है.
दरअसल पाक रक्षा मंत्री ने जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे आतंकवाद पर सम्मेलन में कहा है कि जमात-उद-दावा का मुखिया हाफिज सईद पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन गया है.
उनके इस बयान पर पाकिस्तान के धार्मिक और कुछ पार्टियों के नेताओं ने जमकर आलोचना की है.इतना ही नहीं इन लोगों ने हाफिज सईद को शांतिप्रिय और देशभक्त भी कहा है. गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को आतंकवादियों की लिस्ट में डाल दिया है.
उसके खिलाफ आतंकवाद निरोधक कानून के तहत कार्रवाई की गई है जिसमें उसे घर में नजरबंद कर दिया गया है और उसे रोज पास के थाने में हाजिरी लगाने जाना होगा. इसके बाद रक्षा मंत्री के इस बयान पर हंगामा मच गया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ महमदूर रशीद ने कहा है कि ऐसा लगता है कि ख्वाजा आसिफ भारत के रक्षा मंत्री हैं न कि पाकिस्तान के. उनका कहना है कि पाकिस्तान भारत और अमेरिका की वजह से रक्षात्मक नीति अपना रहा है.
वहीं पूर्व पीएम सरदार मुहम्मद अतीक का कहना है कि सरकार में शामिल लोग भारत की तुष्टि के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. जमात-ए-इस्लामी नेता लियाकत बलोच ने कहा कि पाकिस्तान सरकार के मंत्री अपनी जुबान से नियंत्रण खो चुके हैं.
डिफेंस ऑफ पाकिस्तान काउंसिल के चेयरमैन सैमुउल हक ने कहा है कि जो लोग जर्मनी में जाकर ऐसे बयान दे रहे हैं उनको वहां पर कश्मीर में भारत की सेना की ओर से किए जा रहे अत्याचार का भी मुद्दा उठाना चाहिए.
हालांकि भारत की ओर से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस बयान का स्वागत किया गया है. 
 

Tags

Advertisement