Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्‍तान के चरसद्दा जिले में कोर्ट के पास तीन धमाके, 3 हमलावर ढेर

पाकिस्‍तान के चरसद्दा जिले में कोर्ट के पास तीन धमाके, 3 हमलावर ढेर

पाकिस्तान के चरसद्दा जिले में स्‍थानीय कोर्ट के पास तीन धमाके हुए है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस हमले में 17 लोगों के घायल होने की खबर है. चारसाडा जिला खैबर पख्‍तूनवां प्रांत में मौजूद है   पाकिस्तान में सूफी संत की दरगाह के पास धमाका, 100 से […]

Advertisement
  • February 21, 2017 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पाकिस्तान के चरसद्दा जिले में स्‍थानीय कोर्ट के पास तीन धमाके हुए है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस हमले में 17 लोगों के घायल होने की खबर है. चारसाडा जिला खैबर पख्‍तूनवां प्रांत में मौजूद है
 
 
खबर के अनुसार  ब्लास्ट के बाद से यहां सभी अस्‍पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है. 

 
 
पाकिस्‍तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह धमाके तीन हमलावरों ने किए हैं. हमलावरों ने कोर्ट के अंदर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके. इसके अलावा पाक अखबार ‘डॉन’ के अनुसार सिक्युरिटी फोर्सेस ने 3 आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया है. जिस में से एक ने पुलिस की ओर से गोलीबारी होने पर खुद को उड़ा लिया. 

 
इससे पहले पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के शेवान इलाके में लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर धमाका हुआ था. इस धमाके कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे.
 

Tags

Advertisement