इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आखिरकार मान लिया है कि मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद भारत के लिए ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए भी बड़ा खतरा बन गया है.
ख्वाज आसिफ ने जर्मनी के म्यूनिख शहर में चल रहे काउंटर टेरर मीट में यह बात कही है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हाल ही में हाफिज सईद को आतंकवादियों की लिस्ट में डाला है.
इस अधिवेशन में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जो भी कहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ अंदर ही अंदर गुस्सा बढ़ रहा है.
पाक रक्षा मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पाक पर चारो ओर से दबाव है.
आसिफ ख्वाज ने साथ में यह भी कहा कि ट्रंप पूरी दुनिया में इस्लामोफोबिया फैला रहे हैं. आपको बता दें कि भारत काफी दिनों संयुक्त राष्ट्र से कह रहा है कि वह हाफिज सईद को आतंकी घोषित करे और उस पर प्रतिबंध लगाए.
लेकिन यूएन में हर बार चीन यह कहकर अड़ंगा लगा देता है कि हाफिज सईद के खिलाफ भारत के पास कोई ठोस सबूत नहीं है.
वहीं पाकिस्तान सरकार की ओर से हाफिज सईद को आतंकियों की लिस्ट और उसको नजरबंद करने के फैसले पर उसके भाई हाफिज मसूद ने कहा है कि पाक सरकार भारत के दबाव आगे झुक गई है.
हाफिज मसूद ने कहा कि उनका भाई पाकिस्तान में एनजीओ, स्कूल, अस्पताल चलाता है. लश्कर-ए-तैयबा कश्मीर में क्या कर रहा है उससे उनके भाई का कोई संबंध नही है.
हाफिज सईद के खिलाफ क्या की गई है कार्रवाई
आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद पर एंटी टेररिज्म एक्ट का चौथा शेड्यूल लगाया गया है.
इस कानून के मुताबिक सरकार किसी भी शख्स के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर सकती है. इस कानून के तहत पुलिस शख्स पर हमेशा निगरानी रखती है इसके साथ ही उससे पास के थाने में रोज हाजिरी लगानी पड़ती है.
हाफिज सईद पर है मुंबई हमले का आरोप
मुंबई में आतंकी हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद ही था. लेकिन पाकिस्तान की अदालत ने उसे 2009 में बरी कर दिया था. अमेरिका ने उस पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित रखा है.